Balaghat Double Murder: पति-पत्नी की बेडरूम में मिली लाश! संदिग्ध हालत में खून से लथपथ थे शव, एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब विधायक ने कह दी ये बड़ी बात
Balaghat Double Murder: पति-पत्नी की बेडरूम में मिली लाश! संदिग्ध हालत में खून से लथपथ थे शव, एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब विधायक ने कह दी ये बड़ी बात
Balaghat Double Murder/Image Source: IBC24
- "बालाघाट में दंपत्ति हत्याकांड बना पहेली,
- एक माह बाद भी पुलिस खाली हाथ,
- विधायक ने उठाए सवाल,
बालाघाट: Balaghat Double Murder: ज़िले के कटंगी थाना क्षेत्र के नांदी मोहगांव में 14 सितंबर को हुई दंपत्ति हत्या का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। घटना को एक माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद भी जब अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है तो यह साफ़ तौर पर पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। आपको बता दें कि 13 सितंबर की देर रात हार्डवेयर और किराना व्यवसाय से जुड़े एक दंपत्ति की उनके ही बेडरूम में खून से लथपथ हालत में संदिग्ध मौत हुई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया था। Balaghat couple killed
Balaghat Double Murder: घटना के पीछे किसकी साजिश है, कौन इसमें शामिल है यह सारा मामला अब तक रहस्य बना हुआ है। पुलिस की जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि कटंगी जैसे शांत क्षेत्र में दिनदहाड़े पति-पत्नी की निर्मम हत्या होना और एक महीने बाद भी अपराधियों का फरार रहना कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। Balaghat couple killed
यह भी पढ़ें
- स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत
- कलेक्टर के सामने महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीटा, जनसुनवाई में लगाया ये गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
- छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Facebook



