Publish Date - July 9, 2025 / 02:56 PM IST,
Updated On - July 9, 2025 / 02:56 PM IST
Balaghat Flood | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भीमगढ़ डैम के खुले गेट,
वैनगंगा-बाघ नदी के संगम पर बाढ़ का खतरा,
प्रशासन अलर्ट पर
बालाघाट: Balaghat Flood: संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध में पानी की अधिक आवक को देखते हुए 8 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे बांध के दो गेट खोल कर वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया है। इसी प्रकार महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में स्थित पुजारी टोला बांध से बाघ नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
Balaghat Flood: बालाघाट जिले के रजेगांव एवं गोंदिया जिले के बिरसोला के समीप इन दोनों नदियों का संगम होता है। जिसके चलते इन नदियों के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के हालात निर्मित होते जा रहे हैं।एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य राहत दल तैनात हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी का मकान क्षतिग्रस्त होता है तो तत्काल उनके रहने, भोजन और सहायता की व्यवस्था की जा रही है।
Balaghat Flood: हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और समय पर हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। बालाघाट जिला प्रशासन ने वैनगंगा और बाघ नदी के किनारे बसे ग्रामों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता एवं सावधानी बरतें। नदी के घाट एवं किनारों से दूरी बनाये रखें।
बालाघाट में बाढ़ की स्थिति क्यों बनी? ("बालाघाट बाढ़ कारण")
भीमगढ़ और पुजारी टोला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वैनगंगा और बाघ नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
कौन-कौन से गाँव प्रभावित हो सकते हैं? ("बालाघाट बाढ़ प्रभावित गाँव")
रजेगांव, बिरसोला और वैनगंगा व बाघ नदी के तटवर्ती गाँवों के प्रभावित होने की आशंका है। प्रशासन ने इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
क्या प्रशासन ने राहत की कोई व्यवस्था की है? ("बालाघाट बाढ़ राहत व्यवस्था")
हाँ, SDRF, पुलिस और अन्य राहत दल तैनात हैं। क्षतिग्रस्त मकानों के पीड़ितों को रहने, भोजन और सहायता की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है।
क्या वैनगंगा नदी में अभी और पानी छोड़ा जाएगा? ("वैनगंगा नदी जलस्तर जानकारी")
भीमगढ़ बांध की जल आवक के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है और प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।
क्या बाघ नदी में भी बाढ़ का खतरा है? ("बाघ नदी में बाढ़ खतरा")
हाँ, पुजारी टोला बांध से छोड़े गए पानी के कारण बाघ नदी का जलस्तर भी बढ़ा है, जिससे इसके किनारे बसे गाँवों में खतरा बना हुआ है।