MLA Anubha Munjare Viral Video: ‘कान फट गए हैं क्या तेरे..’ खनिज निरीक्षक पर फूटा विधायक अनुभा मुंजारे का गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

MLA Anubha Munjare Viral Video: 'कान फट गए हैं क्या तेरे..' खनिज निरीक्षक पर फूटा विधायक अनुभा मुंजारे का गुस्सा, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 09:08 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 09:46 PM IST

MLA Anubha Munjare Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विधायक अनुभा मुंजारे का वीडियो वायरल।
  • खनिज निरीक्षक को लगाई फटकार।

बालाघाट। MLA Anubha Munjare Viral Video:  बालाघाट में खनिज निरीक्षक मुकेश वाड़िवा और विधायक अनुभा मुंजारे के बीच शासकीय आवास में रेत परिवहन को लेकर विवाद हो गया। घटना रविवार को बाघ कॉलोनी स्थित शासकीय आवास की है। विधायक के आवास पर ट्रैक्टर रेत की ट्रॉली आ रही थी जिसे खनिज निरीक्षक ने अवैध बताते हुए रोक लिया। विधायक कार्यालय के सहयोगी ने इसकी सूचना विधायक को दी।

Read More: Bhopal Breaking News: सवाई माधोपुर में फर्जी तरीके से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम से रणथंभौर में जिप्सी लेने का मामला.

मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षक अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन विधायक जी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और खनिज निरीक्षक को औकात में रहने और गाड़ी तोड़ देने की तक धमकी दे डाली। विधायक ने ना सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि निरीक्षक की औकात तक याद दिला दी। इतना ही नहीं ट्रांसफर करने की बात कह डाली और ट्रैक्टर को जाने देने का आदेश दिया।

Read More: SP Ankita Sharma: मां चंद्रहासिनी के दरबार पहुंची एसपी अंकिता शर्मा, मंदिर आए श्रद्धालुओं को बांटे हेलमेट, सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

MLA Anubha Munjare Viral Video: इस घटना के बाद विधायक अनुभा मुंजारे ट्रैक्टर चालकों के समर्थन में कोतवाली थाने पहुंची और खनिज निरीक्षक खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगी। मीडिया से चर्चा में विधायक ने बताया कि, बालाघाट में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा। बंगले पर रिनोवेशन किया जा रहा है। यहां रेत लग रही है। आज दो ट्रॉली रेत आई। खनिज निरीक्षक ने गाड़ी रोक कर ड्राइवर से मारपीट करने की कोशिश की। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि, क्या कानून व्यवस्था सिर्फ आम जनता के लिए है? क्या नेताओं को कानून हाथ में लेने का अधिकार है?

 

विधायक अनुभा मुंजारे का वीडियो वायरल क्यों हो रहा है?

यह वीडियो विधायक और खनिज निरीक्षक के बीच हुए विवाद से जुड़ा है, जहां विधायक ने कथित रूप से निरीक्षक को धमकी दी।

क्या बालाघाट में अवैध रेत खनन का मामला नया है?

नहीं, यह पहले भी चर्चा में रहा है, लेकिन इस घटना ने इसे फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

क्या विधायक अनुभा मुंजारे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज हुई है?

अब तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस विवाद पर चर्चा जारी है।