Single Use Plastic Banned: नगर को स्वच्छ बनाने नगर पालिक ने जारी किया निर्देश, 1 फरवरी से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
Single Use Plastic Banned: नगर को स्वच्छ बनाने नगर पालिक ने जारी किया निर्देश, 1 फरवरी से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
Single Use Plastic Banned
बालाघाट। Single Use Plastic Banned: नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए बालाघाट नगर में 1 फरवरी से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया जा रहा है। एनजीटी एवं केन्द्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ने बालाघाट में प्रदूषण का बड़ा कारण पॉलिथिन को बताते हुए नगरपालिका को निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाए। जिसे लेकर नगर पार्षद , व्यापारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी से सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। बता दें कि प्रदूषण का प्रमुख कारण प्लास्टिक होता है।
प्लास्टिक इसलिए भी हानिकारक है क्योंकि इसे जलाया जाये तो वायु प्रदूषण का कारण बनता है। जमीन के भीतर दबा दिया जाये तो उर्वरता को प्रभावित करता है और बड़ी बात यह है कि नगर में जितने भी प्लास्टिक यहां-वहां फेकें जाते है वह शहर की नालियों को जाम करते है जिससे सफाई व्यवस्था तो प्रभावित होती ही है बल्कि नाले-नालियों का पानी भी नहीं निकल पाता है। ऐसे में शहरवासियों की शिकायतें यही होती है कि नालियां जाम हो गई है।
Single Use Plastic Banned: नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने बैठक में नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि गीला-कचरा और सूखा कचरा अलग करने की आदत हमें बनानी पड़ेगी। जब हमारे सफाई कर्मी शहर में जाते हैं तो सबसे बड़ी परेशानी प्लास्टिक की होती है, नालियों में प्लास्टिक की बोतलें, पन्नियां, कैरिबैग सफाई व्यवस्था को तो प्रभावित करते ही है। वहीं नगर के कुछ जागरूक युवा वर्ग भी इस मुहिम में जुट गए हैं और स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं। जागरूक युवाओं का भी मानना है की सिंगल यूज प्लास्टिक शरीर के लिए काफी हानिकारक है और कैंसर जैसी बीमारियां उसी के इस्तेमाल से हो रही है इसलिए प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। मार्केट में प्लास्टिक का विकल्प मौजूद है इसका उपयोग किया जा सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



