Swift Dezire car full of illegal liquor seized
This browser does not support the video element.
ओवेश अहमद शेख, बड़वानी। Swift Dezire car full of illegal liquor seized शहर की कोतवाली पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए शहर के कसरावद पूल के पास चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से करीब 48 लीटर विदेशी शराब जप्त की है। उक्त कार की नम्बर प्लेट पर भाजपा जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा (धार) लिखा हुआ है।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी की बड़वानी की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब भर के कसरावद पूल से धार जिले की और ले जाई जा रही है, जिस पर एक टीम गठित कर कार को कसरावद पूल के पास बने चेकिंग पॉइंट पर रोका।
कार रोकते ही तलाशी लेने पर कार चालक रोनिक राठौड़ मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने धरदबोचा। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 48 लीटर शराब, जिसमें बियर व अवैध व्हिस्की शराब पाई गई। पुलिस ने कार और अवैध शराब जप्त कर अवैध शराब परिवहन सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल विवेचना जारी है।