SP destroyed loud sounding silencers with bulldozers
This browser does not support the video element.
पंकज गुप्ता, नरसिंहपुर। अब तक आपने अवैध अतिक्रमण और अपराधियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलते कई बार देखा है, लेकिन नरसिंहपुर एसपी ने साइलेंसर की तेज आवाज को शांत करने लाखों रुपए के साइलेंसर को बुलडोजर चलाकर हमेशा के लिए शांत कर दिया।
दरअसल, नरसिंहपुर में एसपी ने एक अभियान चलाया और बुलेट सहित अन्य वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर के खिलाफ जप्ती की कार्रवाई की। पिछले तीन माह की कार्रवाई में लगभग 20 लाख के साइलेंसर जब तक किए गए और न्यायालय में मामला प्रस्तुत करने के बाद उन्हें नास्ति करने का इस अनोखे तरीके से एक संदेश देते हुए नरसिंहपुर के सुभाष पार्क में साइलेंसर को बेचकर उसे पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई की, जिले में अशांति फैलाने वाले वाहन अब नहीं चलेंगे और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें