जाति पर दांव..जनगणना पर पेंच… चुनाव का Cast Connection

Bet on caste.. Screw on census : देश के कई राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जातिगत जनगणना की मांग उठने लगी है..ऐसे में ये जानना ज़रुरी हो

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 10:51 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 10:51 PM IST

भोपाल : Bet on caste.. Screw on census : देश के कई राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जातिगत जनगणना की मांग उठने लगी है..ऐसे में ये जानना ज़रुरी हो जाता है कि आखिर क्यों उठ रही जातिगत जनगणना की मांग ? और किसे है जातिगत जनगणना से ऐतराज? क्या चुनाव में कास्ट फैक्टर पर रहेगा जोर ? क्या जातिगत जनगणना से कोई नुकसान होगा? और क्या जातिगत जनगणना से नए समीकरण बनेंगे ? यानी सवाल कई है और पेंच भी है।

यह भी पढ़ें : Dhan Prapti Ke Upay : प्रतिदिन करें ये अचूक उपाय, शीघ्र होगी धन की प्राप्ति, चमक उठेगी आपकी किस्मत 

Bet on caste.. Screw on census : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने एक बार फिर जातिगत जनगणना की पुरजोर मांग उठाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है, इसलिए जातिगत जनगणना जरूर होनी चाहिए।

पूर्व सीएम कमलनाथ की इस मांग को बीजेपी ने खारिज कर दिया। बीजेपी ने उल्टा सवाल किया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो जाति जनगणना क्यों नहीं करवाई गई। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भटकाव की राजनीतिक करना चाहते हैं और लोगों को मुद्दे से भटकाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : तबादलों का दौर जारी! प्रदेश में IAS अधिकारियों का हुआ फेरबदल, यहां देखें सूची 

Bet on caste.. Screw on census : जाति पर राजनीति में कोई भी दल पीछे नहीं रहना चाहती, फिर जातिगत जनगणना पर खींचतान मची हुई है। आखिर इससे किसे नुकसान की चिंता सता रही है और इस पर ऐतराज क्यों है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें