Bhind Crime News: हैवानियत की सारी हदें पार! भांजों ने मामी के साथ किया ये कांड, घरवालों ने भी दिया साथ… देख कर कांप उठे लोगों के रूह

Bhind Crime News: हैवानियत की सारी हदें पार! भांजों ने मामी के साथ किया ये कांड, घरवालों ने भी दिया साथ... देख कर कांप उठे लोगों के रूह

Bhind Crime News: हैवानियत की सारी हदें पार! भांजों ने मामी के साथ किया ये कांड, घरवालों ने भी दिया साथ… देख कर कांप उठे लोगों के रूह

Bhind Crime News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 17, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: November 17, 2025 10:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिंड में महिला पर बर्बर हमला
  • भांजों ने मामी को लाठी-डंडों से पीटा
  • झाड़-फूंक के विवाद में महिला लहूलुहान

भिंड: Bhind Crime News:  भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और घरेलू कलह की आड़ में एक महिला के साथ हुई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। आलमपुर के पास गायत्री क्षेत्र की रहने वाली महिला पर उसके ही घरवालों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घरवालों ने ही पीट डाला (Bhind Assault News)

पीड़िता के मुताबिक भगत से झाड़-फूंक कराने को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। इसी दौरान उसके भांजों सहित कई परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट इतनी निर्मम थी कि महिला लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

झाड़-फूंक के शक में मामी को पीटा (Bhind Violence Case)

Bhind Crime News:  पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भिंड जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। उधर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आलमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।