Bhind News/Image Source: IBC24
भिण्ड: Bhind News: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सेन जैन पर एक महिला ने मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार का है जहां एक सामाजिक पंचायत में दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद का निपटारा करने के लिए रवि सेन जैन मौके पर पहुंचे थे।
महिला का आरोप है कि इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई, साथ ही उनके बेटे के साथ भी मारपीट की गई। वहीं रवि सेन जैन ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उल्टा उनके साथ ही मारपीट की गई है।
Bhind News: दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों से आवेदन लिए गए हैं। महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।