Bhind News: ‘मुझे मारा और फिर …’, BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष पर महिला का गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Bhind News: ‘मुझे मारा और फिर ...', BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष पर महिला का गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी Bhind BJP Leader Assault Case

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 03:02 PM IST

Bhind News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सामाजिक पंचायत में हंगामा,
  • महिला से बदसलूकी का आरोप,
  • बीजेपी नेता पर फूटा गुस्सा,

भिण्ड: Bhind News: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सेन जैन पर एक महिला ने मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार का है जहां एक सामाजिक पंचायत में दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद का निपटारा करने के लिए रवि सेन जैन मौके पर पहुंचे थे।

महिला का आरोप है कि इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई, साथ ही उनके बेटे के साथ भी मारपीट की गई। वहीं रवि सेन जैन ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उल्टा उनके साथ ही मारपीट की गई है।

Bhind News: दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों से आवेदन लिए गए हैं। महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

 

"भिण्ड रवि सेन जैन मारपीट मामला" किस जगह का है?

यह मामला भिण्ड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके का है।

महिला ने "भिण्ड रवि सेन जैन मारपीट मामला" में क्या आरोप लगाए हैं?

महिला ने आरोप लगाया कि रवि सेन जैन ने उन्हें धक्का देकर घायल किया और उनके बेटे से भी मारपीट की।

रवि सेन जैन का इस "भिण्ड रवि सेन जैन मारपीट मामला" पर क्या कहना है?

रवि सेन जैन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उल्टा उनके साथ ही मारपीट की गई है।

पुलिस ने इस "भिण्ड रवि सेन जैन मारपीट मामला" में क्या कदम उठाए हैं?

दोनों पक्षों से आवेदन लिए गए हैं, महिला का मेडिकल करवाया गया है, और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

क्या यह मामला राजनैतिक रूप से प्रेरित हो सकता है?

फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।