Road accident in bhopal
भोपाल : Road accident in bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और दो लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं।
Road accident in bhopal : मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के बैरसिया थाना के कुल्होर गांव में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक ने ऑटो को काफी दूर तक घसीटा भी। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया है।
Road accident in bhopal : बता दें कि, मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक के शव और घायलों को निकालने के लिए 2 JCB की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है।