Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को आज सौगात देंगे सीएम मोहन यादव.. जारी होगी 25वीं किस्त, इन योजनाओं की राशि भी की जाएगी ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को आज सौगात देंगे सीएम मोहन यादव.. जारी होगी 25वीं किस्त, इन योजनाओं की राशि भी की जाएगी ट्रांसफर

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 06:56 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 08:01 AM IST

Ladli Behna Yojana/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आज आएगी लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त
  • जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को ट्रांसफर की जाएगी राशि
  • अहमदाबाद विमान हादसे के कारण टला था कार्यक्रम

Ladli Behna Yojana: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करने जा रहे हैं। इसमें लाड़ली बहना योजना की राशि शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम दोपहर 12 बजे पचमढ़ी में रक्षामंत्री राजनाथ के साथ समापन सत्र में शामिल होंगे। इसके बाद 2.20 बजे बरेली में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 4:35 बजे जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को सौगात देंगे।

Read More: Pune Bridge Collapse Update: इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदश की एक करोड़ 27 लाखलाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त होगी।  इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी एक साथ सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि, यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Read More: CCPL Final Match Update: बारिश की भेंट चढ़ा CCPL का फाइनल मुकाबला, जानें किसे मिली दूसरे सीजन की ट्रॉफी

Ladli Behna Yojana: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रुपए की राशि भेजेंगे। मुख्यमंत्री 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39. 14 करोड़ रुपए भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से भेजेंगे। इसके अलावा आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव संबल योजना में 6821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

 

लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त कब जारी होगी?

लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त 16 जून को जबलपुर के बरगी से सीएम मोहन यादव जारी करेंगे।

लाड़ली बहना योजना क्या है और कितनी राशि दी जाती है?

यह मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिसकी शुरुआत जून 2023 में हुई थी। इसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है।

कौन-कौन लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र हैं?

योजना का लाभ वे महिलाएं ले सकती हैं जो मध्य प्रदेश की निवासी हों, 21 से 60 वर्ष की आयु की हों, परिवार की वार्षिक आय तय सीमा से कम हो (अक्सर ₹2.5 लाख से कम), सरकारी सेवा में न हों, और जिनके परिवार में इनकम टैक्स दाता न हो।