Bhopal accident news
Bhopal accident news: भोपाल। राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। नशे में धुत एंबुलेंस के चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में वह व्यक्ति एंबुलेंस में फंस गया, लेकिन एंबुलेंस के चालक ने वाहन नहीं रोका और करीब एक किलोमीटर तक उस व्यक्ति को घसीटता हुआ ले गया। इसे देख राहगीरों ने वाहनों से पीछा कर एंबुलेंस को रूकवाया और घायल व्यक्ति को निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Bhopal accident news: एंबुलेंस चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मिसरोद पुलिस उसे हिरासत में ले लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया। उक्त घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया है और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: 10 दिन के बाद फिर भीगी राजधानी, मानसून ने मारा यू-टर्न, जानें आने वाले दिनों का हाल