Amit Shah Visit MP: कल एमपी दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ करेंगे भोजन, फिर सहकारिता सम्मेलन में लेंगे भाग

Amit Shah Visit MP: कल एमपी दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ करेंगे भोजन, फिर सहकारिता सम्मेलन में लेंगे भाग |

Amit Shah Visit MP: कल एमपी दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ करेंगे भोजन, फिर सहकारिता सम्मेलन में लेंगे भाग

Amit Shah Visit MP | Source : Amit Shah X

Modified Date: April 12, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: April 12, 2025 11:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में भाग लेंगे।
  • अमित शाह मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
  • मंत्री ने कहा, “शाह के दौरे के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

भोपाल। Amit Shah Visit MP: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में भाग लेने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। सरकार में एक मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि शाह अपने दौरे के दौरान (राज्य) डेयरी यूनियनों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि शाह राज्य सहकारिता विभाग के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे।

read more: Rashifal Sunday 13 April 2025: बुजुर्गों का मिलेगा आशीर्वाद.. व्यावसायिक वृद्धि होगी, 13 अप्रैल को इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव 

सारंग ने कहा, “केंद्रीय मंत्री (शाह) के दोपहर एक बजे के आसपास भोपाल पहुंचने और मुख्यमंत्री आवास जाने की उम्मीद है, यहां वह यादव व अन्य मंत्रियों के साथ भोजन करेंगे।” उन्होंने कहा कि इसके बाद वह रवींद्र भवन में सहकारिता सम्मेलन में भाग लेंगे। सारंग ने कहा कि शाह इसके बाद भोपाल से रवाना होंगे।

 ⁠

मंत्री ने कहा, “शाह के दौरे के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।” मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को 14 अप्रैल से दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू करने और इस योजना का नाम डॉ. बी.आर. आंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की थी। डॉ. बी.आर. आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल देश भर में मनायी जाएगी। मध्यप्रदेश देश में दूध उत्पादन में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद तीसरे स्थान पर है।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years