#FACEtoFACEMadhyaPradesh
#FACEtoFACEMadhyaPradesh: भोपाल। कल यानी शनिवार के दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। वहीं कल इस बात का पता हो जाएगा कि हमारे देश में कब और कितनों चरणों में देश का चुनाव होगा। चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है। जनता भी तैयार है अपना जनादेश देने के लिए। लेकिन राजनीतिक दलों की कितनी तैयारी है ये सबसे अहम सवाल है।
बीजेपी मोदी की गारंटी लेकर चुनावी मैदान में है। उसने सभी 29 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट का एलान कर दिया। जिसमें 14 नए प्रत्याशी और 6 महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिर्रादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा जैसे दिग्गज भी चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस को छिंदवाड़ा में घेरने के लिए बीजेपी ने चक्रव्यूह रचा है।
दूसरी तरफ 3 महीने पहले विधानसभा चुनाव में बुरी तरह शिकस्त खाई कांग्रेस.. अभी उठ खड़ी हुई है। युवा पीसीसी चीफ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। युवा और दिग्गजों को एक मंच पर लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने अभी 29 में से 10 सीटों पर कैंडिडेट का एलान किया है जिसमें 8 नए कैंडिडेट है और 2 को रिपीट किया। कांग्रेस की 18 कैंडिडेट की दूसरी सूची 18 तारीख को आएगी।
#FACEtoFACEMadhyaPradesh: राजनीतिक दलों क परीक्षा की तारीख कल आने वाली जिसमें दलों को जनता की अदालत में ये बताना होगा कि जो वादा किया था वो पूरा किया या आधा अधूरा है। वहीं विपक्ष को भी बताना होगा कि जनता के दर्द को लेकर सड़क पर वो कितनी बार लड़े और जो मुद्दा उन्होंने उठाया वो जनता का था या अपना एजेंडा।