अरूण यादव के विवादित बोल पर CM का तंज, कहा यही इनकी ‘मोहब्बत की दुकान’, यही ‘कांग्रेसी कल्चर’

अरूण यादव के विवादित बोल पर CM का तंज, कहा यही इनकी ‘मोहब्बत की दुकान’, यही ‘कांग्रेसी कल्चर’

PM modi MP minister in waiting

Modified Date: June 14, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: June 14, 2023 9:24 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अरुण यादव की पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी से प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है। यादव ने अपने भाषण में तंज पीएम मोदी पर कसा था लेकिन आगे बोलते हुए उनके पिता तक उनका बयान पहुंच गया। (Arun Yadav controversial comment on PM Modi) अब सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा के दूसरे नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ICC Test Ranking में बड़ा फेरबदल, टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों को हुआ फायदा, अश्विन गेंदबाजों में अब भी शीर्ष पर बरकरार

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पूछे गए सवाल में अरुण यादव ने यह टिप्पणी की। जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

 ⁠

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर शुरू हुई परामर्श प्रक्रिया, आप भी दे सकते हैं अपनी राय, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

शिवराज ने की निंदा

पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर सीएम शिवराज ने भी अरुण यादव पर प्रहार किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा आज कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्गीय पिता जी पर जो अभद्र टिप्पणी की गई है, वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही “कांग्रेसी कल्चर”, इनकी मोहब्बत की दुकान है ! मोदी जी देश का मान और देशवासियों का स्वाभिमान हैं। कांग्रेस रसातल में जा रही है और जब देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का सीधे मैदान में मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अभद्र और असभ्य भाषा पर उतर आई है। अरुण यादव द्वारा राजनैतिक मर्यादायें तार-तार की है, (Arun Yadav controversial comment on PM Modi) आपके बयान से मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। अरुण जी आपकी और कांग्रेस की इस कुंठा का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।

इसी तरह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा की ‘अरुण यादव जी, जिस प्रकार आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी पर टिप्पणी की है, उससे आपके पिता जी स्वर्गीय सुभाष यादव जी की आत्मा जार-जार हो रही होगी।

ये आपकी नहीं, बल्कि इटली के वंशजों की सरपरस्ती वाली भाषा है जिसे मोदी जी के अपमान में ही अपना सम्मान दिखता है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown