चुनौती देने वालें को बागेश्वर धाम का जवाब ’51 लाख रुपए दूंगा, सामने आकर करें बात, भोपाल में लगा हैं दरबार’

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 02:59 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 02:59 PM IST

Bageshvar dham mein 221 logo ne apanaya hindu dharm

Bageshwar Dham accepted the challenge: बागेश्वर धाम को उनकी शांति और चमत्कार को लेकर दी गई चुनौती को पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शहतृ ने स्वीकार कर लिया हैं। बागेश्वर धाम की तरफ से कहा गया हैं की भोपाल में उनका दरबाद लगा हैं, वे चाहे तो आ जाएँ। इतना ही नहीं बल्कि चुनौती को स्वीकारते हुए यह भी कहा गया हैं की वह चैलेन्ज देने वालो को 51 लाख रूपये देने को तैयार हैं। दरबार में ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

बागेश्वर धाम को फिर मिली चुनौती, कहा गया ’10 लोगो के नाम और नंबर बंद लिफ़ाफ़े में रखकर दिखाएँ’

Bageshwar Dham accepted the challenge: बता दे की अपने चमत्कार और ओजस्वी प्रवचन के लिए देश दुनिया में मशहूर हो चुके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारिक शक्तियों को पुष्ट करने उन्हें फिर से चुनौती मिली हैं। चुनौती देते हुए कहा गया हैं की पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री उनकी समिति के 10 लोगो के नाम और नंबर बंद लिफ़ाफ़े में रखकर दिखाएँ।

अडानी को मिली क्लीन चिट, जांच के बाद कहा- कुछ गड़बड़ नहीं, सभी डील नियम के तहत हुए

Bageshwar Dham accepted the challenge: यह चुनौती श्याम मानव के पंडोखर सरकार की है। बागेश्वर धाम को अंध श्रद्धा निर्मूलन के लिए काम करने वाली श्याम मानव समिति की तरफ से पिछले महीने इस तरह का चैलेन्ज मिला था। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर समिति ने कई आरोप भी लगाए थे जिसके बाद रायपुर में खुले मंच में पंडित शास्त्री ने कई पत्रकारों और आम लोगो के बारे में आश्चर्यजनक रूप से कई जानकारी दे दी थी। वही इस बार फिर उन्हें अपने चमत्कारों को साबित करने को कहा गया हैं, जिसे बागेश्वर धाम ने स्वीकार लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें