Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर की बहू.. आईने के सामने करती थी तांडव, आखिर में कोर्ट पहुंचा ये हैरान कर देने वाला मामला..
बहू ने बताया कि उसने यह सब परिवार के लोगों को डराने और अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए किया। उसका कहना था कि ससुराल वाले उससे बहुत घरेलू काम करवाते थे, जिससे वह परेशान हो जाती थी। पति का ध्यान पाने और अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया।
Publish Date - January 15, 2025 / 09:13 PM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 03:38 PM IST
Bhopaal Latets News | Image- Bhoot pret ki sachi kahaniya Facebook
Bhopaal Latets News : भोपाल: राजधानी इलाके में एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहाँ एक परिवार का मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया, जिसमें बहू की अजीब हरकतें चर्चा का विषय बनीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहू रात होते ही भूत जैसी हरकतें करने लगती थी। वह आईने के सामने बैठकर अजीब आवाजें निकालती और डरावने तरीके से व्यवहार करती थी। उसकी इन हरकतों से न केवल उसका पति, बल्कि पूरा परिवार सहमा हुआ था।
इन घटनाओं से परेशान होकर पति ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। अदालत ने मामला गंभीर मानते हुए काउंसलिंग का प्रबंध किया। काउंसलिंग के दौरान बहू ने चौंकाने वाले खुलासे किए।
Bhopaal Latets News : बहू ने बताया कि उसने यह सब परिवार के लोगों को डराने और अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए किया। उसका कहना था कि ससुराल वाले उससे बहुत घरेलू काम करवाते थे, जिससे वह परेशान हो जाती थी। पति का ध्यान पाने और अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया। इस मामले के खुलासे से हर कोई हैरान है। भोपाल में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है, और लोग बहू के इस अजीब कदम की आलोचना कर रहे हैं।