Bhopal Accident News: राजधानी में खौफनाक सड़क हादसा! मौत का ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा… मौके पर 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Bhopal Accident News: राजधानी में खौफनाक सड़क हादसा! मौत का ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा... मौके पर 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

  • Reported By: Sakshi Tripathi

    ,
  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 10:27 AM IST

Bhopal Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में हुआ खौ़फनाक सड़क हादसा,
  • कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर,
  • 4 दोस्तों की मौत, एक गंभीर घायल,

भोपाल: Bhopal Accident News:  मध्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पिपलिया और हसनाबाद गांव के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर (Bhopal car crash news)

हादसे में मारे गए व्यक्तियों की पहचान खालिद, अनीस, साजिद और नवेद के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है। सचिन को तत्काल बैरसिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं दूसरी कार में सवार युवक को भी चोटें आईं और उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।

Bhopal Accident News:  जानकारी के मुताबिक सभी मृतक शिवपुर के रहने वाले थे और एक निजी समारोह में शिरकत करने के बाद वापस लौट रहे थे। जब वे लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

भोपाल के बैरसिया इलाके में सड़क हादसा क्यों हुआ?

भोपाल के बैरसिया इलाके में यह हादसा दो कारों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ। हादसे में चार लोग मारे गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज कहाँ हो रहा है?

घायल व्यक्ति सचिन को बैरसिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।

हादसे के बाद पुलिस की क्या कार्रवाई हुई?

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वे हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।