Bhopal Crime News: राजधानी में बेखौफ बदमाश! सरेराह खुलेआम तलवार लहराते युवक पर किया जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल

सरेराह खुलेआम तलवार लहराते युवक पर किया जानलेवा हमला...Bhopal Crime News: Fearless miscreants in the capital! A deadly attack on a youth


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: April 21, 2025 / 10:26 am IST
Published Date: April 21, 2025 10:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना...
  • खुलेआम हाथों में तलवारे लेकर भागते नज़र आ रहे बदमाश...
  • एक कार सवार ने घटना के बाद भागते बदमाशो का वीडियो बनाया...

भोपाल: Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से एक और संवेदनशील मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों ने पहले एक युवक पर हमला किया फिर खुलेआम तलवारें लहराते हुए इलाके में आतंक मचाया और मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

Read More : Bhopal Police is Beating Girl: राजधानी में खाकी दागदार! वाहन चेकिंग के दौरान सरेराह युवती को मारा थप्पड़, FIR दर्ज कर दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

Bhopal Crime News: जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सोहेल नामक युवक को निशाना बनाते हुए उस पर हमला किया। घटना के दौरान बदमाश खुलेआम तलवारें लहराते हुए सड़क पर घूमते नजर आए। पूरी घटना का वीडियो एक कार चालक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया जो मौके पर मौजूद था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 ⁠

Read More : National Herald Case Congress PC: “कांग्रेस का सत्य, BJP का झूठ” आज से कांग्रेस 57 शहरों में करेगी 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप

Bhopal Crime News: हमले के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक की पहचान कर ली गई है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।