Bhopal Crime News: एक्सीडेंट की सूचना देकर बना ‘हीरो’, पर CCTV ने बना दिया कातिल, बहन के साथ करता था ये घिनौना काम… सच जानकर पुलिस भी दंग

Bhopal Crime News: एक्सीडेंट की सूचना देकर बना ‘हीरो’, पर CCTV ने बना दिया कातिल, बहन के साथ करता था ये घिनौना काम... सच जानकर पुलिस भी दंग

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 03:49 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 03:49 PM IST

Bhopal Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रातों-रात बना ‘गवाह’
  • दरअसल वही कातिल था
  • एक्सीडेंट की पूरी कहानी थी झूठ

भोपाल : Bhopal Crime News:  पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना देने वाला ही खुद आरोपी निकला। दरअसल, भोपाल के कोलार रोड थाना क्षेत्र में अंग्रेज़ी शराब दुकान के पास सर्वधर्म कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव मिला था। डायल-112 पर सूचना दी गई थी कि अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई है। लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। एक्सीडेंट के कोई निशान नहीं थे और मृतक के सिर पर गंभीर चोटें मिलीं।

झूठी सूचना देने वाला ही निकला कातिल (Kolar Road murder)

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। अज्ञात मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद उसकी पहचान अब्बास नगर, गांधी नगर निवासी कन्हैया सिंह लोधी के रूप में हुई। सूचना देने वाले युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की गई। उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो वह लगातार एक्सीडेंट की कहानी दोहराता रहा।

जांच ने खोल दिया खून-खराबे का सच (Bhopal fake accident case)

Bhopal Crime News:  लेकिन एफएसएल जाँच, तकनीकी साक्ष्य और CCTV फुटेज के आधार पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी का नाम नीतेश विश्वकर्मा उर्फ़ नन्ना है। नीतेश ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली थी। उसी बात को लेकर कन्हैया शराब पीकर उसे गालियाँ देता था और बहन के चरित्र पर सवाल उठाता था। गुस्से में आकर उसने पत्थर से सिर कुचलकर कन्हैया की हत्या कर दी। खुद को बचाने के लिए नीतेश ने एक्सीडेंट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को फोन किया। वहीं जाँच में पुलिस के हाथ घटना का CCTV फुटेज भी लग गया।

यह भी पढ़ें

“भोपाल एक्सीडेंट या मर्डर केस क्या है?”

यह मामला एक ऐसी घटना से जुड़ा है, जिसमें आरोपी ने पुलिस को झूठी एक्सीडेंट की सूचना दी थी, जबकि वास्तव में उसने गुस्से में आकर कन्हैया सिंह लोधी की हत्या कर दी थी।

“नीतेश विश्वकर्मा उर्फ़ नन्ना ने हत्या क्यों की?”

नीतेश के अनुसार, मृतक कन्हैया शराब पीने के बाद उसकी मृत बहन के चरित्र पर सवाल उठाता था। इसी रंजिश में उसने पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी।

“भोपाल कोलार रोड मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?”

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, तकनीकी साक्ष्य, FSL रिपोर्ट और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा और उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया।