Schools Closed: सभी स्कूलों को 12 अगस्त तक बंद रखने का आदेश, इस वजह से स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

Schools Closed: सभी स्कूलों को 12 अगस्त तक बंद रखने का आदेश, इस वजह से स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 03:50 PM IST

Schools Closed | Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सावन माह को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी
  • कुल्लू के स्कूल 20 जुलाई से 12 अगस्त तक बंद रहेंगे

नई दिल्ली: Kullu News इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है और कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है। जिसकों देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

Read More: Gold Silver Price Today: धनरतेरस का एहसास जुलाई में! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट 

Schools Closed शिक्षा बोर्ड के अनुसार, सभी स्कूल 12 जुलाई से बंद करने का ऐलान किया है।, जिनमें ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूल, कुल्लू जिले के स्कूल और अत्यधिक गर्मी वाले क्षेत्रों के स्कूल शामिल हैं। इसमें नालागढ़, फतेहपुर, उत्तरी सूरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब और अंब (ऊना) के सभी स्कूल शामिल हैं।

Read More: IEX Share Crash: मार्केट कपलिंग का साया! IEX के शेयर 20% से ज्यादा धड़ाम, जानिए सरकार ने ऐसा कदम क्यों उठाया? 

इसके अलावा कुल्लू के स्कूलों को 20 जुलाई से 12 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन स्कूल 8 से 12 अगस्त तक और अत्यधिक ग्रीष्मकालीन स्कूल 3 से 12 अगस्त तक बंद रहेंगे।

 

हिमाचल प्रदेश में स्कूल कब से कब तक बंद रहेंगे?

हिमाचल के स्कूल अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार 12 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक बंद रहेंगे।

कुल्लू जिले में स्कूल किस तारीख तक बंद रहेंगे?

कुल्लू के सभी स्कूल 20 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगे।

शीतकालीन स्कूल कब तक बंद रहेंगे?

हिमाचल के शीतकालीन स्कूल 8 अगस्त से 12 अगस्त तक बंद रहेंगे।