Schools Closed | Photo Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Kullu News इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है और कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है। जिसकों देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
Schools Closed शिक्षा बोर्ड के अनुसार, सभी स्कूल 12 जुलाई से बंद करने का ऐलान किया है।, जिनमें ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूल, कुल्लू जिले के स्कूल और अत्यधिक गर्मी वाले क्षेत्रों के स्कूल शामिल हैं। इसमें नालागढ़, फतेहपुर, उत्तरी सूरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब और अंब (ऊना) के सभी स्कूल शामिल हैं।
इसके अलावा कुल्लू के स्कूलों को 20 जुलाई से 12 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन स्कूल 8 से 12 अगस्त तक और अत्यधिक ग्रीष्मकालीन स्कूल 3 से 12 अगस्त तक बंद रहेंगे।