Bhopal Honeytrap News/Image Source: IBC24
भोपाल : Bhopal Honeytrap News: भोपाल के कोलार इलाके में नगर निगम के एक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवक हनीट्रैप और लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुआ।
Bhopal Honeytrap News: परिजनों के अनुसार मृतक सलमान जो कि विवाहित और नगर निगम में कार्यरत था, को एक युवती ने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब 8 लाख रुपए वसूले गए। आरोप है कि युवती लगातार और अधिक रकम की मांग कर रही थी। परिजनों का कहना है कि युवती एक फर्जी टीआई के जरिए सलमान को धमकियां दिलवाती थी और झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धौंस दी जाती थी। लगातार मानसिक प्रताड़ना और दबाव से परेशान होकर सलमान ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Bhopal Honeytrap News: परिजनों ने मृतक के मोबाइल फोन में मौजूद चैट, कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच के बाद की जाएगी, इसके पश्चात ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।