Bhopal MD Drugs News: जिम में प्रोटीन नहीं, दी जा रही थी MD ड्रग्स… फिटनेस के नाम पर ऐसे बनाता था युवाओं को शिकार, ट्रेनर मोनिस हुआ फरार

Bhopal MD Drugs News: जिम में प्रोटीन नहीं, दी जा रही थी MD ड्रग्स... फिटनेस के नाम पर ऐसे बनाता था युवाओं को शिकार, ट्रेनर मोनिस हुआ फरार

Bhopal MD Drugs News: जिम में प्रोटीन नहीं, दी जा रही थी MD ड्रग्स… फिटनेस के नाम पर ऐसे बनाता था युवाओं को शिकार, ट्रेनर मोनिस हुआ फरार

Bhopal MD Drugs News/Image Source: IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: September 1, 2025 / 06:03 pm IST
Published Date: September 1, 2025 6:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में फिटनेस की आड़ में जहर,
  • जिम में प्रोटीन नहीं, दी जा रही थी MD ड्रग्स,
  • भोपाल में चौंकाने वाला खुलासा,

भोपाल: Bhopal MD Drugs News:  जिम में वेट लॉस और फिटनेस के लिए अगर आप जा रहे है तो जरा सतर्क हो जाइए कही आपको प्रोटीन पाउडर के नाम पर ड्रग्स तो नहीं परोसी जा रही है। दरअसल कुछ ऐसा ही हुआ है भोपाल के एक फिटनेस सेंटर में जो हैरान करने वाला है।

Read More : OMG! बन गया कुत्ते का आधार कार्ड! लिखा है ‘मेरा आधार मेरी पहचान’, नाम टोमी… जानें क्या है सच्चाई

Bhopal MD Drugs News:  भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करों की यह करतूत चौकानें वाली है इन तस्करों ने न सिर्फ कालेज जाने वाले युवाओं को अपना शिकार बनाया बल्कि जिम में भी एमडी ड्रग्स परोस दी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। एमडी ड्रग्स के इन तस्करो से सबसे ज्यादा ड्रग्स जिम ट्रेनर मोनिस खरीदता था। मोनिस की शहर के अलग अलग इलाको में फिटनेस 365 डिग्री नाम से जिम सेंटर थे यहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां जिमिंग के लिए आते थे।

 ⁠

Read More : श्मशान में गधों से चलवाया हल, इंद्रदेव भी हुए खुश.. अब गुलाब जामुन से हुआ सम्मान, ग्रामीणों का ये अनोखा टोटका आया काम

Bhopal MD Drugs News:  मोनिस इन्हें जल्दी वेट लॉस और बॉडी बनाने के नाम पर प्रोटीन पाउडर में एमडी ड्रग्स दिया करता था। मोनिस के बारे में खुलासा 18 जुलाई 2025 को सबसे पहले गिरफ्तार किए गए सैफउद्दीन ने पूछताछ में किया था। मोनिस जिम संचालन करने से पहले फिटनेस ट्रेनर भी रह चुका है। उसके साथ ही एक डॉक्टर भी इस नेक्सस में शामिल है। क्राइम ब्रांच ने मेमोरेंडम के आधार पर मोनिस को आरोपी बनाया है लेकिन केस में नाम आने के बाद वह मलेशिया भाग गया। अब पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी में है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।