Bhopal Power Cut News: फटाफट निपटा लें जरूरी काम! शहर के इन 30 बड़े इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, देखें लिस्ट

शहर के इन 30 बड़े इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली...Bhopal Power Cut News: Complete your important work quickly! Electricity will be cut

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 07:49 AM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 07:49 AM IST

Bhopal Power Cut News | Image Source | Symbolic

HIGHLIGHTS
  • भोपाल के 30 इलाकों में आज बिजली कटौती होगी,
  • सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बीडीए कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी,
  • विनीत कुंज और बंजारी में भी बिजली कटौती का असर,

भोपाल : Bhopal Power Cut News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्यों के चलते शहर की लगभग 30 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच होगी और 1 घंटे से लेकर 7 घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभावी रहेगी।

Read More :Korba Pali Blind Murder: लिव-इन की प्रेमिका कर रही थी पैसे के मांग.. तंग आकर प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

बिजली कटौती का शेड्यूल जारी

Bhopal Power Cut News: राजधानी में सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक क्षेत्रवार अलग-अलग अवधि के लिए बिजली कटौतीकी गयी है। इस कटौती में प्रभावित क्षेत्र में आधारशिला, कंचन नगर, गायत्री विहार, निर्मल नगर, नर्मदा वैली, शिवलोक, अभिनव फॉर्म, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, जे.के. टाउन, दानिश हिल्स सहित अन्य इलाकों में बिजली शटडाउन रहेगा। बता दे की बिजली आपूर्ति के रखरखाव और सुधार कार्य के लिए बिजली कटौती की गई हैं।

Read More : Rashifal Friday 07 March 2025: व्यापार में मिलेगी सफलता.. धन प्राप्ति का बन रहा योग, इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा विशेष

प्रभावित उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने दिए सुझाव

Bhopal Power Cut News: बिजली विभाग ने प्रभावित उपभोक्ताओं मोबाइल और अन्य आवश्यक डिवाइसेस को पहले से चार्ज करके रखने कहा हैं। वैकल्पिक बिजली स्रोतों (इन्वर्टर, जनरेटर) की व्यवस्था करें। पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहले से स्टोरेज करें। अत्यधिक गर्मी के दौरान बिजली कटौती से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग के अनुसार यह कटौती आवश्यक मेंटेनेंस कार्यों के लिए की जा रही है, जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

"भोपाल में बिजली कटौती" किस कारण हो रही है?

बिजली कटौती मेंटेनेंस और सुधार कार्यों के चलते की जा रही है, जिससे भविष्य में बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

"बिजली कटौती का समय" क्या रहेगा?

कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में 1 से 7 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी।

किन-किन इलाकों में "बिजली शटडाउन" रहेगा?

आधारशिला, कंचन नगर, गायत्री विहार, निर्मल नगर, नर्मदा वैली, शिवलोक, अभिनव फॉर्म, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, जे.के. टाउन, दानिश हिल्स समेत कई अन्य कॉलोनियों में बिजली बंद रहेगी।

"बिजली कटौती" के दौरान क्या करें?

महत्वपूर्ण डिवाइसेस को पहले से चार्ज करें, वैकल्पिक बिजली स्रोत की व्यवस्था करें और पानी की आवश्यकताओं का ध्यान रखें।

क्या "बिजली कटौती" रोज होगी?

फिलहाल यह कटौती विशेष मेंटेनेंस कार्यों के कारण की जा रही है, लेकिन भविष्य में आवश्यकतानुसार कटौती हो सकती है।