Publish Date - March 9, 2025 / 01:45 PM IST,
Updated On - March 9, 2025 / 02:44 PM IST
Bhopal Raid at Bar Party | Image Source | Symbolic
HIGHLIGHTS
पुलिस ने पार्टी पर की छापेमारी कार्रवाई,
एमपी नगर स्थित सोशलाइट ईवन बार में पुलिस का छापा,
तेज़ आवाज़ में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां कर रहे थे पार्टी,
भोपाल : Bhopal Raid at Bar Party: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित सोशलाइट ईवन बार में पुलिस ने देर रात छापेमारी की। बार में तेज़ आवाज़ में म्यूजिक के बीच बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए बार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Bhopal Raid at Bar Party: जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सोशलाइट ईवन बार में देर रात तक तेज़ म्यूजिक बजाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे और तय समयसीमा के बाद भी बार खुला था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और बार संचालक पर कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
Bhopal Raid at Bar Party: भोपाल पुलिस का कहना है कि शहर में देर रात तक चलने वाली अवैध पार्टियों पर निगरानी रखी जाएगी और किसी भी बार या क्लब में नियमों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ अशांति फैलाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकती हैं।