BJP MLA threat to life: “मैं मर जाऊंगा…” भाजपा विधायक ने पोस्ट कर लिखी ऐसी बात,जानें किससे बताया जान का खतरा
MP BJP MLA Umakant Sharma is in danger of life मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने खुद की जान का बताया खतरा
MP BJP MLA Umakant Sharma is in danger of life
MP BJP MLA Umakant Sharma is in danger of life: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने खुद की जान को खतरा बताया है। ये बात उन्होंने अपने सेशल मीडिया हेंडल फेसबुक पर पोस्ट कर लिखी। इसमें उन्होंने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए खुद की जान पर खतरा बताया।
MP BJP MLA Umakant Sharma is in danger of life: विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लक्ष्मीकांत जी शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली अब मेरा नंबर। मैं मर जाऊंगा लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा। धोखा देकर झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों का भगवान आपका भी भला करें।
MP BJP MLA Umakant Sharma is in danger of life: आगे उन्होंने लिखा कि अगर मेरे अंत में भी सिर्फ दो ही चीजें धोखा देना और धोखा खाना तो मैं धोखा खाना ही पसंद करूंगा और फिर क्यों ना ही मुझे मृत्यु का वरण ही करना पड़े। यह बात अलग है कि हम सबके परम प्रिय सिरोंज लटेरी क्षेत्र के लाडले बेटे मेरे मंझले भाई परम श्रद्देय स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा ने भी धोखा खाया और मौत भी वर्णन कर ली और अब मेरा नंबर है।

ये भी पढ़ें- Trigrahi Yog: बनने जा रहे 3 बड़े महत्वपूर्ण योग, इन राशियों के जातकों के खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

Facebook



