MP Assembly Election 2023: भाजपा के इन विधायकों का टिकट कटना तय! जानिए प्रदेश की किस सीट से किस नेता के नाम की हो रही चर्चा

भाजपा के इन विधायकों का टिकट कटना तय! जानिए प्रदेश की किस सीट से किस नेता के नाम की हो रही चर्चा! BJP will Cut 60 MLA Ticket

Modified Date: August 31, 2023 / 10:29 am IST
Published Date: August 31, 2023 10:29 am IST

विवेक पटैया, भोपाल: BJP will Cut 60 MLA Ticket मध्यप्रदेश में 2018 के चुनावी नतीजों को देखते हुए बीजेपी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती, पिछले चुनाव में 13 मंत्रियों की हार ने भाजपा को सत्ता से दूर कर दिया था। ऐसे में मध्यप्रदेश में भाजपा ने गुजरात की तरह टिकट वितरण का फॉर्मूला तय कर दिया है। चर्चा है कि इस बार बीजेपी के 60 से ज्यादा विधायकों के टिकट खतरे में है। पिछले नतीजों से सबक लेते हुए पार्टी इस बार नए चेहरों पर दांव खेल सकती है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस के इन नेताओं के नाम पर लगाई मुहर! कई मंत्रियों की दावेदारी पर भी लिया जा चुका है अंतिम फैसला

BJP will Cut 60 MLA Ticket चुनाव के दो महीने पहले 103 हारी हुई विधानसभा सीटों पर 39 प्रत्याशी उतार कर पहले सबको चौंकाया। अब 200 पार के नारे को पूरा करने नए चेहरों पर दांव खेल सकती है। सूत्रों का दावा है कि मध्यप्रदेश में 60 से ज्यादा विधायकों के टिकट काट कर नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है। इतना ही नहीं बीजेपी अपने कुछ सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है। पिछली बार हारी हुई 103 सीटों पर अब तक 39 प्रत्याशियों की सूची बीजेपी की तरफ से जारी कर दी गई है बचे हुए प्रत्याशियों की सूची भी जल्द जारी होने वाली है।

 ⁠

Read More: Rule Change From September: कल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है असर, जल्द निपटा लीजिए ये काम

सुत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर प्रत्याशियो के नाम पर सहमति बन गई है, उसमें ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, डबरा से इमरती देवी और दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ का नाम है। इधर ग्वालियर पूर्व से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर और समीक्षा गुप्ता के नामों पर चर्चा है। मुरैना सीट से रघुराज कंसाना, करैरा से जसमंत जाटव और दिमनी से गिर्राज दंडोतिया के नामों पर असमंजस है। सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमा सहमत हुआ तो इनके नाम बदले भी जा सकते हैं। इन सबके बीच बीजेपी के टिकट फार्मूले पर कांग्रेस को सवाल उठाने का मौका मिल गया है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘क्या मुख्यमंत्री मुझसे माफी मांगेंगे? चुनावी साल में सरोज पांडेय ने क्यों कही ये बात

बहरहाल बीजेपी 2018 के नतीजों से सबक लेते हुए फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। दरअसल पिछली बार 13 मंत्रियों की हार के कारण बीजेपी सरकार बनाने के आंकड़े 116 सीटों से दूर रह गई थी। ऐसे में बीजेपी ने इस बार टिकट फॉर्मूला तय कर दिया है। इसका रिजल्ट क्या आता है ये तो वक्त बताएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"