Mayawati preparing for assembly elections
Mayawati preparing for assembly elections : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले दम पर किस्मत आजमा रही है। बसपा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ी सभा करने की तैयारी में है। बहुजन समाज पार्टी की नजर मध्य प्रदेश चुनाव में दलित और आदिवासी समुदाय के वोटों पर है। इसी कड़ी में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव जितने के लिए रैली करेंगी।
विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती की 8 रैली कार्यक्रम तय किए गए हैं। 6 नवंबर को निवाड़ी, सेवढ़ा में चुनावी रैली को मायावती संबोधित करेंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 7 नवंबर को छतरपुर दमोह में मायावती की रैलियां निकलेंगी। 8 नवंबर को रीवा सतना में चुनावी रैली आयोजित होगी। वहीं 14 नवंबर को भिंड-मुरैना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।
Mayawati preparing for assembly elections : बता दें कि पार्टी को जिताने का जिम्मा आकाश आनंद और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के कंधों पर है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दलित और आदिवासी उत्पीड़न को लेकर लगातार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को घेर रहे हैं। मध्य प्रदेश में 17 फीसदी के करीब दलित वोटर हैं। बसपा का सियासी आधार इन्हीं वोटों पर टिका है।