Ayushman Yojana fraud

सीएजी ने खोली आयुष्मान फर्जीवाड़े में गड़बड़ी की पोल, एक ही मरीज का कई अस्पतालों में चल रहा था इलाज, ऐसे हुआ खुलासा

Ayushman Yojana fraud आयुष्मान फर्जीवाड़े में गड़बड़ी की सीएजी ने खोली पोल, कई अहम मामलों में भ्रष्टाचार के दिए संकेत

सीएजी ने खोली आयुष्मान फर्जीवाड़े में गड़बड़ी की पोल, एक ही मरीज का कई अस्पतालों में चल रहा था इलाज, ऐसे हुआ खुलासा

Ayushman Yojana fraud

Modified Date: August 11, 2023 / 09:25 am IST
Published Date: August 11, 2023 9:25 am IST

Ayushman Yojana fraud: भोपाल। मध्यप्रदेश में नए भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। आयुष्मान योजना फर्जीवाड़े में गड़बड़ी की सीएजी ने पोल खोल दी है। कई अहम मामलों में भ्रष्टाचार के संकेत दिए है। इसकी बानगी यह है कि एक ही समय पर मरीज का कई अस्पतालों में इलाज चला है। परिवारों के रजिस्ट्रेशन और इलाज में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। फर्जी दस्तावेज और मरीज के बगैर इलाज पेमेंट हुआ।

Ayushman Yojana fraud: मामले में अस्पतालों को ब्लैकलिस्टेड कर वसूली हुई है। मरीजों से ज्यादा वसूलने और फर्जीवाड़े में सिर्फ तीन ही अस्पतालों को डी पैनेल्ड किया गया है। सरकार को फर्जीवाड़े की भनक लगते ही 600 करोड़ से अधिक का भुगतान रोका गया। 8 हजार से अधिक मरीज एक ही समय पर एक से अधिक अस्पताल में भर्ती रहे है। ऐसे 215 अस्पतालों को सीएजी ने खोज निकाला है। 403 मरीज मर गए लेकिन उनके नाम पर एक करोड़ 12 लाख से अधिक अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत राशि वसूल की है।

ये भी पढ़ें- धन-दौलत और तरक्की के प्रबल संकेत, इन राशियों का खुलने जा रहा भाग्य, बना रहा ये शुभ राजयोग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...