Publish Date - February 2, 2025 / 12:38 PM IST,
Updated On - February 2, 2025 / 12:38 PM IST
Naxalite Surrender in Bijapur| Image Source : IBC24 File Photo
भोपाल। Kartoos found from player’s bag : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कल रात सतना का युवक एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ाया गया है। बता दें कि पिता की लाइसेंसी बंदूक की गोली के साथ युवक को पकड़ा है। पिता की लाइसेंसी बंदूक के दस्तावेज वेरीफाई कर युवक को सीआईएसएफ ने छोड़ दिया।
बता दें कि गलती से युवक पिता का बैग ले आया था, जिसमें पिता की बंदूक के कारतूस रखे थे। युवक भोपाल से बेंगलुरु जा रहा था। युवक बीए फुटबॉल प्लेयर है। मामले में लीगल दस्तावेज दिखाने के बाद गांधी नगर पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की।
भोपाल में कारतूस के साथ पकड़े गए युवक का नाम क्या है?
खबर के मुताबिक, युवक का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन वह सतना का निवासी है और बीए फुटबॉल प्लेयर है।
क्या युवक ने जानबूझकर कारतूस ले जाने की कोशिश की थी?
नहीं, यह पूरी तरह से एक गलती थी। युवक ने अपने पिता का बैग लिया था, जिसमें पिता की लाइसेंसी बंदूक के कारतूस थे।
भोपाल में पकड़े गए युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
युवक के पास लाइसेंसी बंदूक के कारतूस होने के कारण, सीआईएसएफ ने युवक को दस्तावेज़ वेरीफाई करने के बाद छोड़ दिया। गांधी नगर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि सभी दस्तावेज़ सही थे।
क्या भोपाल में लाइसेंसी बंदूक के साथ यात्रा करना कानूनी है?
अगर व्यक्ति के पास सही दस्तावेज़ होते हैं और वह संबंधित नियमों का पालन करता है, तो लाइसेंसी बंदूक के साथ यात्रा करना कानूनी है।
भोपाल एयरपोर्ट पर क्या सुरक्षा के कड़े नियम हैं?
हां, भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े नियम हैं, और इसी कारण सीआईएसएफ ने युवक को पकड़कर दस्तावेज़ की जांच की।