CM Dr. Mohan Yadav Visit Kolkata : सीएम डॉ. मोहन यादव का कोलकाता दौरा.. देश-विदेश के उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, खुलेंगे विकास के नए दरवाजे

CM Dr. Mohan Yadav Visit Kolkata : आज एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता जा रहे हैं।

CM Dr. Mohan Yadav Visit Kolkata : सीएम डॉ. मोहन यादव का कोलकाता दौरा.. देश-विदेश के उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, खुलेंगे विकास के नए दरवाजे

Morena Firecracker Blast Update। Photo Credit: File

Modified Date: September 20, 2024 / 11:08 am IST
Published Date: September 20, 2024 11:08 am IST

भोपाल। CM Dr. Mohan Yadav Visit Kolkata : मध्यप्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पुरजोर कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ में आज एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता जा रहे हैं। वो यहां एमपी में निवेश को लेकर देश-विदेश के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। खास बात ये है कि आयोजन में 8 से अधिक देशों के कांसुलेट और 400 से अधिक उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।

read more : Sharab Dukan Band: इस दिन पूरे प्रदेश में नहीं मिलेगी शराब, बेचते पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई, जानें क्या है कारण 

कोलकाता निवेशक बैठक पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कर रहा है। हम सब जानते हैं कि हम प्रदेश में लगातार निवेशक समिट का आयोजन कर रहे हैं जिसके माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के उद्योगपति निवेशक हमारे क्षेत्र में निवेश करे और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए…..मुझे संतोष है कि पिछले बार बेंगलुरु, उसके पहले मुंबई और इसी क्रम में अब मैं कोलकाता जा रहा हूं। वहां से लौटकर कल यहां पर जो स्थानीय निवेशक है जो पहले से ही काम कर रहे हैं उनसे वर्चुअली जुड़कर उनकी समस्या दूर करेंगे….प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।”

 ⁠

 

बता दें कि आयोजन का उद्देश्य बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच निवेश के अवसरों को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोलकाता के प्रतिष्ठित उद्योगपति, निवेशक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास, उद्योग अनुकूल नीतियों और निवेश के अवसरों से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री यादव स्टील मेन्यूफेक्चर्स, होजरी और गारमेंट मेन्यूफेक्चर्स, लोजिस्टिक उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल और जर्मन कांसुलेट समेत देश-विदेश के करीब 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years