Rahul Gandhi Controversy Today: राहुल गांधी ने जूता पहनकर इंदिरा गांधी को दी पुष्पांजलि, सीएम मोहन यादव ने लिया आड़ हाथों, कांग्रेस ने भी दिया करारा जवाब

Rahul Gandhi Controversy Today: राहुल गांधी ने जूता पहनकर इंदिरा गांधी को दी पुष्पांजलि, सीएम मोहन यादव ने लिया आड़ हाथों, कांग्रेस ने भी दिया करारा जवाब

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 02:13 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 02:22 PM IST

Rahul Gandhi Controversy Today: राहुल गांधी ने जूता पहनकर इंदिरा गांधी को दी पुष्पांजलि / Image Source: Jitu Patwari X handle

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने जूते पहनकर दी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि, मचा सियासी बवाल
  • सीएम मोहन यादव बोले- यह हमारी संस्कृति नहीं
  • कांग्रेस ने BJP पर लगाया मुद्दों से भटकाने का आरोप

भोपाल: Rahul Gandhi Controversy Today लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे हैं। मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान राहुल गांधी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे। बताया जा रहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी यहां नई टीम बनाने की तैयारी में है। बता दें कि कई बार मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के नेताओं के बीच अनबन की खबरें आती रही है। राहुल गांधी के दौरे के बीच एक बार फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।

Read More: Tata Harrier EV Launching Today: आज लॉन्च होगी Tata की दमदार इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

Rahul Gandhi Controversy Today दअरसल राहुल गांधी ने पीसीसी कार्यालय में प्रवेश से पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। इस दौरान उन्होंने न तो जूता उतारा बल्कि तस्वीर पर फूल ऐसे अर्पण किया है जैसे कुछ फेंक रहे हों। बस इसी बात को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष के नेताओं ने राहुल गांधी को आड़े हाथों ​ले लिया और उनकी आलोचना कर रहे हैं।

 

राहुल गांधी द्वारा जूता पहनकर पुष्पांजलि देने को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश में हैं उनका स्वागत है, लेकिन जिस प्रकार से उन्होने अपनी दादी को जूता पहन कर पुष्पांजलि दी वो हमारे संस्कार और संस्कृति में नहीं है। हांलाकि कौन क्या कैसे कर रहा है वो उसके लिए स्वतंत्र हैं।

Read More: Govt Employees Dismissal order: इन सरकारी कर्मचारियों का ‘टेरर कनेक्शन!’.. उप राज्यपाल ने लिया नौकरी ख़त्म करने का फैसला, देखें आदेश..

वहीं, सीएम मोहन यादव के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल CM से बेहतर जानते हैं अपनी दादी का सम्मान करना है। वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता बोले- BJP नेता क़ब्र खोदने का काम करते हैं। इन्हें सिर्फ जूते मोजे देखने हैं भावना नहीं देखना।

 

राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को जूता पहनकर पुष्पांजलि क्यों दी?

इस पर कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने श्रद्धा से पुष्पांजलि दी, जूता पहनना अनजाने में हुआ और उसका कोई अपमानजनक आशय नहीं था।

क्या राहुल गांधी का जूता पहनकर पुष्प अर्पण करना जानबूझकर था?

नहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह एक अनजाने में हुई घटना थी, जिसे BJP राजनीतिक रंग दे रही है।

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी के 'जूता पहनकर पुष्पांजलि' को लेकर क्या कहा?

सीएम ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है और श्रद्धांजलि ऐसे नहीं दी जाती, हालांकि हर व्यक्ति स्वतंत्र है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में क्या बयान दिया?

कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी दादी का सम्मान करना CM से बेहतर आता है, और BJP मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसी बातें उठा रही है।

“राहुल गांधी जूता पहनकर पुष्पांजलि” विवाद का असर क्या होगा?

यह मुद्दा राजनीतिक रूप से गरमाया हुआ है, BJP इसे संस्कृति और सम्मान से जोड़ रही है, जबकि कांग्रेस इसे भावनात्मक श्रद्धांजलि बता रही है।