Rahul Gandhi Controversy Today: राहुल गांधी ने जूता पहनकर इंदिरा गांधी को दी पुष्पांजलि / Image Source: Jitu Patwari X handle
भोपाल: Rahul Gandhi Controversy Today लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे हैं। मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान राहुल गांधी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे। बताया जा रहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी यहां नई टीम बनाने की तैयारी में है। बता दें कि कई बार मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के नेताओं के बीच अनबन की खबरें आती रही है। राहुल गांधी के दौरे के बीच एक बार फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।
Rahul Gandhi Controversy Today दअरसल राहुल गांधी ने पीसीसी कार्यालय में प्रवेश से पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। इस दौरान उन्होंने न तो जूता उतारा बल्कि तस्वीर पर फूल ऐसे अर्पण किया है जैसे कुछ फेंक रहे हों। बस इसी बात को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष के नेताओं ने राहुल गांधी को आड़े हाथों ले लिया और उनकी आलोचना कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने अपनी दादीजी को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते तक नहीं उतारे; यह संस्कारों के विरुद्ध है… pic.twitter.com/s0zd0NxZ68
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 3, 2025
राहुल गांधी द्वारा जूता पहनकर पुष्पांजलि देने को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश में हैं उनका स्वागत है, लेकिन जिस प्रकार से उन्होने अपनी दादी को जूता पहन कर पुष्पांजलि दी वो हमारे संस्कार और संस्कृति में नहीं है। हांलाकि कौन क्या कैसे कर रहा है वो उसके लिए स्वतंत्र हैं।
वहीं, सीएम मोहन यादव के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल CM से बेहतर जानते हैं अपनी दादी का सम्मान करना है। वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता बोले- BJP नेता क़ब्र खोदने का काम करते हैं। इन्हें सिर्फ जूते मोजे देखने हैं भावना नहीं देखना।
एक नई ऊर्जा, एक नया विश्वास!#संगठन_सृजन_अभियान pic.twitter.com/GOF6gzmPNG
— MP Congress (@INCMP) June 3, 2025