18 हजार शिक्षकों की क्लास लेंगे सीएम शिवराज, जानिए क्या है पूरा मामला

18 हजार शिक्षकों की क्लास लेंगे सीएम शिवराज, जानिए क्या है पूरा मामला : CM Shivraj take class of 18 thousand teachers

  •  
  • Publish Date - September 4, 2022 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

hoardings and boards will now be installed in Hindi

भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 18 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। कहा जा रहा है कि इन सभी शिक्षकों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खास ट्रेनिंग देने वाले हैं। इसी वजह से हजारों शिक्षक आज भोपाल पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप रखा जाएगा। शिवराज तय समय से आधे घंटे पहले साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, यह कार्यक्रम पहले 3 सितंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन अब इसे चार सितंबर को आयोजित किया जा रहा है।

Read more :  इस प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, ये रही वजह 

प्रशिक्षण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। ये कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आज से पहले कभी भी शिक्षकों के लिए ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है। इस प्रोग्राम में 60 प्रतिश महिला शिक्षक शामिल होने वाली है। बता दें कि इन सभी शिक्षकों को भोपाल तक पहुंचाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी की पूरी ट्रेन बुक की है । खास बात यह है कि इस प्रोग्राम से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया है।

और भी है बड़ी खबरें…