MP Assembly Election 2023: आचार सहिंता से पहले मुख्यमंत्री ने ली सभी विभागों के मुख्य सचिव और अधिकारियों की बैठक, दिए अहम निर्देश

आचार सहिंता से पहले मुख्यमंत्री ने ली सभी विभागों के मुख्य सचिव और अधिकारियों की बैठक, दिए अहम निर्देश! achar sanhita in mp 2023 date

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 05:27 PM IST

भोपाल: achar sanhita in mp 2023 date  आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए शासन प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के नेता भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और अपनी जीत तय करने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है, लेकिन इससे पहले सीएम शिवराज ने आज सभी विभागों के प्रमुख सचिवों और अधिकारियों की बैठक ली।

Read More: Barwani News : बड़वानी में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, जनपद पंचायत CEO को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

achar sanhita in mp 2023 date  बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने पौने चार साल में शुरु की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। साथ ही लाड़ली बहना योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्यप्रदेश के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। साथ ही बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्त विभाग एवं पूरी टीम को बधाई दी, अन्य सभी विभागों के भी कार्यों की प्रशंसा की।

Read More: CG Gramin Awas Nyay Yojana: सीएम बघेल की विशेष पहल से शुरू हुई छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना, लाखों परिवारों को मिली पक्की छत… 

बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के आगामी विजन और मिशन पर समर्पण के साथ काम करना है। आचार संहिता में गरीब कल्याण और हितग्राही मूलक योजनाएं शिथिल न हों, अनवरत जारी रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक