#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में डॉ विजयलक्ष्मी साधो से सवाल पूछा गया कि, सदन के भीतर तो कांग्रेस जमकर हंगामा करती है, लेकिन सड़क पर ऐसा कुछ भी नहीं होता। इस सवाल का जवाब देते हुए विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि, हम लोग सभी जगह अपनी बात पूरी दमदारी के साथ रखते हैं। विपक्ष का काम होता है जनता की आवाज उठाने का। लेकिन हमे अपनी बात रखने नहीं दी जाती। हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी आवाज उठाते हैं। 16 दिसंबर को भी हम बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।