Rahul Gandhi's Tweet After Filing Nomination
भोपाल। लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। हर राज्य में रैलियां और जमसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के कई दिग्गज नेता शैमिल होकर वोट के लिए अपील कर रहे हैं। ऐसे में कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी दौरे पर आने वाले हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी 8 अप्रैल को मंडला, शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले सभी राजनीति पार्टियां जीत के लिए जोरो-शोरो से मेहनत कर रही हैं। अब नतीजे के बाद ही इन नेताओं की मेहनत रंग लाएगी।