कांग्रेस मना रही विश्व आदिवासी दिवस, आज से हर विधानसभा में शुरू होने जा रही पदयात्रा
Congress's padyatra will start from today: कांग्रेस मना रही विश्व आदिवासी दिवस, आज से हर विधानसभा में शुरू होने जा रही पदयात्रा
appoint an agent at the polling booth
Congress’s padyatra will start from today: भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस आज मंगलवार से पदयात्रा शुरू करने जा रही है। हर एक विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। इसमें विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश और जिला इकाई के पदाधिकारी जनसंवाद करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ इंदौर से तिरंगा सम्मान महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। यहां वे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव और बलिदानी टंटया भील की कर्मस्थली पातालपानी भी जाएंगे। इस पदयात्रा के लिए पार्टी ने सभी वरिष्ठ नेताओं को संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। पदयात्रा के दौरान जनसंवाद होगा। आजादी के महत्व, उससे जुड़े प्रसंग, वर्तमान स्थिति आदि के बारे में चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मोहर्रम के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूट से जाने से बचें
इंदौर में रहेंगे कमलनाथ
Congress’s padyatra will start from today: बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त से तिरंगा सम्मान महोत्सव शुरू होने जा रहा है। इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पदयात्रा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी वर्ग के महानायक, महान क्रांतिकारी टंटया भील की कर्मस्थली पातालपानी पहुंचकर उन्हें नमन करेंगे। इसके पहले भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
ये भी पढ़ें- ब्रेक के बाद फिर से शुरू होगा बारिश का सिलसिला, जमकर बरसेंगे बदरा, तरबतर होगा प्रदेश
यहां रहेंगे ये दिग्गज
Congress’s padyatra will start from today: वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कल 10 अगस्त को ग्वालियर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया 11 अगस्त को सागर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी 12 अगस्त को चंबल और राज्य सभा सदस्य राजमणि पटेल शहडोल संभाग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 13 अगस्त को रीवा संभाग और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव उज्जैन, राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा 14 अगस्त को जबलपुर और इंदौर में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।

Facebook



