indefinite strike of employees
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रदेश के अनियमित संवर्ग के कर्मचारी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। सभी कर्मचारी राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान और तुलसी नगर में प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे। वहीं, नियमितीकरण सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि राज्य सरकार अनियमित संवर्ग के स्थायी कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों अंशकालीन कर्मचारियों पीडीएस कर्मचारियों पंचायत चौकीदारों वन सुरक्षा श्रमिकों की न्याय उचित मांगों की लंबे समय से अपेक्षा कर रही है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी राज्य सरकार मांगों को संज्ञान में नहीं ले रही है। वहीं, अनियमित कर्मचारियों की सरकार ने अभी तक महापंचायत नहीं बुलाई है जिस वजह से आज प्रदेश में अनियमित संवर्ग के कर्मचारी प्रदर्शन करने जा रहे हैं।