Beat Up a GRP Jawan: शराबी युवकों ने मचाया उत्पात, ड्यूटी में तैनात जीआरपी जवान की कर दी पिटाई, गालीगलौज कर फाड़ी वर्दी
Youths Beat Up a GRP Jawan: शराबी युवकों ने मचाया उत्पात, ड्यूटी में तैनात जीआरपी जवान की कर दी पिटाई, गालीगलौज कर फाड़ी वर्दी
Soldier Committed Suicide/ Image Credit: IBC24 File
- शराब के नशे में युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई की।
- देर रात परिसर में कार के अंदर बैठकर युवक पी रहे थे शराब।
- मना करने के दौरान हुआ विवाद।
- गालीगलौज करते हुए धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की।
भोपाल। Beat Up a GRP Jawan: मध्यप्रदेश के भोपाल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शराब के नशे में धुत युवकों ने ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान पर हमला कर दिया। इन युवकों ने न सिर्फ जवान की वर्दी फाड़ी, बल्कि अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए धार्मिक आधार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की।
दरअसल, तीनों युवक देर रात स्टेशन परिसर में खड़ी कार के भीतर बैठकर शराब पी रहे थे। जब हेड कांस्टेबल दौलत खान ने उन्हें मना किया तो युवक आक्रोशित हो गए और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर दी।जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई।
Beat Up a GRP Jawan: वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया और घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Facebook



