Pradyuman Singh Tomar Statement
Pradhuman Singh Tomar Statement: भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी द्वारा की गई शिकायत पर बयान दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जिसमें कई तरह की बातें समाने आ रही है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, कई बार दुर्घटना, निर्माण और विकास कार्यों के चलते बिजली की आपूर्ति रोकनी पड़ती है। हम 23 घंटे से ज्यादा बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बिजली के लिए परेशान न होने पड़े।
दरअसल, बीजेपी विधायक ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत करते हुए कहा था कि, एक अधिकारी जानबूझकर बिजली काट रहा है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकारी का बचाव करते हुए मंत्री ने कहा, कि कई बार किसी कारणवश बिजली काटनी पड़ती है।