Chhaava Film Tax Free: MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान

Chhaava Film Tax Free: MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘छावा’, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 10:30 PM IST

Chhaava Film Tax Free/ Image Credit: Dr Mohan Yadav X Handle

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म छावा
  • सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा
  • संभाजी महाराज के जीवन पर है आधारित
  • विक्की कौशल ने निभाया संभाजी महाराज का किरदार

भोपाल। Chhaava Film Tax Free: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म ‘छावा’ से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को इसकी घोषणा की। सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।’

Read More: Delhi Assembly New Speaker: दिल्ली विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे विधायक विजेंद्र गुप्ता.. प्रवेश वर्मा को मिली उप मुख्यमंत्री की कुर्सी

बता दें कि फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद टिकट के रेट में गिरावट आएगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने टाइटल रोल निभाया है। फिल्म की जमकर तरीफ हो रही है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है।

Read More: IBC24 ने किया रायपुर में सड़क निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, निगम के तीन इंजीनियर सस्पेंड 

Chhaava Film Tax Free: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल के एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के रोल निभाया है।