सतपुड़ा भवन में लगी आग हुई विकराल, सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद, गृह मंत्री अमित शाह से भी की फोन पर बात

सतपुड़ा भवन में लगी आग हुई विकराल, सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद, गृह मंत्री अमित शाह से भी की फोन पर बात

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 10:10 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 10:10 PM IST

Satpura Bhawan Fire Latest News

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 4 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग के तीसरे माले में लगी आग छठवीं मंजिल तक पहुंच गई है। वहीं अब सेना को आग बूझाने के काम में लगाया गया है। सेना ने इस ऑपरेशन के लिए कमान संभाल ली है। इधर सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड कॉल कर ली गई है। फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लियर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, नशीला पदार्थ पिलाकर कई दिनों तक हवस मिटाते रहे दरिंदे, तीन आरोपी गिरफ्तार

CM शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मसले पर बातचीत की है। शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को आगे बुझाने के लिए निर्देशित किया है। आज रात AN32 विमान और MI15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुंच जाएगा। शिवराज सिंह चौहाने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की है। सीएम ने उन्होंने सतपुड़ा भवन में लगी आग की घटना की जानकारी दी है। शिवराज सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से आवश्यक मदद मांगी है।

यह भी पढ़े :  कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड का कारण अज्ञात…