पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी, कर्मचारियों को दी खुली चेतावनी, पुलिसकर्मियों से कहा-वर्दी की इज्जत करो

पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी, कर्मचारियों को दी खुली चेतावनी, पुलिसकर्मियों से कहा-वर्दी की इज्जत करो Former CM Kamal Nath gave an open warning to the officers, employees Told the policemen - respect the uniform

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भोपाल। पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी कर्मचारियों को खुली चेतावनी दी है। पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि दो साल बाद सरकार बदलते ही सब देख लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन

रिटायर हो जाओगे तो भी फाइल खुल सकती है। बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर काम मत करो।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए अमित शाह को पत्र

पूर्व CM कमलनाथ ने अधिकारी- कर्मचारियों के बाद पुलिसकर्मियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा आप वर्दी की इज्जत करो।