Public Holiday Order Issued: राजधानी के सरकारी दफ्तरों में होगी 4 दिनों की छुट्टी.. जारी किया गया आदेश, देखें कब-कब मिलेगा अवकाश

जारी आदेश के मुताबिक़ 14 जनवरी मकर संक्रांति, 25 सितम्बर अनंन्त चर्तुदशी, 18 अक्टूबर महानवमी और 3 दिसम्बर 2026 को भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (सिर्फ भोपाल) (Public Holiday Order Issued) पर स्थानीय अवकाश का ऐलान किया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 01:38 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 01:43 PM IST

Public Holiday Order Issued || Image- IBC24 NEWS File

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में 2026 में चार स्थानीय अवकाश
  • मकर संक्रांति और महानवमी शामिल
  • गैस त्रासदी बरसी पर अवकाश सिर्फ भोपाल में

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल के लिए वर्ष 2026 में चार स्थानीय सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। (Public Holiday Order Issued)

जारी आदेश के मुताबिक़ 14 जनवरी मकर संक्रांति, 25 सितम्बर अनंन्त चर्तुदशी, 18 अक्टूबर महानवमी और 3 दिसम्बर 2026 को भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (सिर्फ भोपाल) (Public Holiday Order Issued) पर स्थानीय अवकाश का ऐलान किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. भोपाल में 2026 में कितने स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं?

मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल के लिए वर्ष 2026 में चार स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।

Q2. भोपाल गैस त्रासदी बरसी पर अवकाश किसे मिलेगा?

भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर घोषित अवकाश केवल भोपाल शहर में लागू रहेगा।

Q3. किन-किन तारीखों को भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा?

14 जनवरी, 25 सितंबर, 18 अक्टूबर और 3 दिसंबर 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित।

ताजा खबर