Publish Date - March 5, 2025 / 08:07 AM IST,
Updated On - March 5, 2025 / 11:41 AM IST
Gaurav Tourist Train In MP | Image Source | ANI
HIGHLIGHTS
तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष धार्मिक पर्यटन सेवा का शुभारंभ,
ज्योतिर्लिंग के साथ अब द्वारका और शिरडी यात्रा के लिए चलेगी गौरव पर्यटक ट्रेन,
25 मार्च को रीवा से रवाना होगी ट्रेन,
भोपाल: Gaurav Tourist Train In MP : भोपाल से तीर्थ यात्रियों के लिए एक खास धार्मिक पर्यटन सेवा शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत अब श्रद्धालु ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ द्वारका और शिरडी की यात्रा भी कर सकेंगे। इसके लिए गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है, जो 25 मार्च को रीवा से रवाना होगी।
Gaurav Tourist Train In MP : इस विशेष यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री द्वारका, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर एवं घृष्णेश्वर जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन 10 रातें और 11 दिनों के टूर पैकेज के साथ चलेगी। यात्रियों के लिए किराया भी काफी किफायती रखा गया है। गौरव पर्यटक ट्रेन में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक और सुखद हो।
Gaurav Tourist Train In MP : यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी तीर्थ स्थलों तक आरामदायक बसों से पहुंचाया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए उत्तम धर्मशालाओं और होटलों में रहने की सुविधा होगी। अनुभवी मार्गदर्शक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों की जानकारी देंगे। सरकार की इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो एक ही यात्रा में कई प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं।
Gaurav Tourist Train In MP : जो भी यात्री इस धार्मिक यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, यात्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इस रेलगाड़ी में शामिल हो सकते हैं।