Girl Beaten Boy / युवतियों ने युवक को बेरहमी से पीटा / Image Source : IBC24
This browser does not support the video element.
भोपाल: Girl Beaten Boy राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र युवक की सरेराह पिटाई का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में युवतियां, युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि युवकों ने कुत्तों को पत्थर से मारा था, जिसपके बाद युवतियों ने युवक को बेरहमी से पीट दिया। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों डॉग लवर युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Girl Beaten Boy मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर कुत्ते ने बाइक सवार युवक को काटने के लिए दौड़ा दिया है, जिसके बाद युवक ने बचने के लिए कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर मारे। लेकिन ये बात डॉग लवर युवतियों को बुरी लग गई।
वहीं, कुत्ते को पत्थर मारते देख युवतियों को युवक को घेर लिया और उसकी सरेराह पिटाई कर दी। युवतियों द्वारा मारपीट किए जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये मामला राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके का है।