Govind Singh Statement
Govind Singh Statement ग्वालियर: उमा भारती के नशा मुक्ति अभियान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश में आए दिन शराब पीकर हिंसात्म घटनाओं को आरोपी अंजाम देते हैं। जिससे बचने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती नशा मुक्ति मुहीम चला रही है। वरिष्ठ नेता उमा भारती के इस साहस पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि उमा भारती भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं। उनके बारे में कंमेंट करना मै उचित नहीं समझता हूं। शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री से उनकी विस्त्रत चर्चा भी हुई है। लेकिन अभी तक कोई परिणात्मक जानकारी सामने नहीं आई है। उमा जी पिछले एक महीने से मुहीम मे जोर देकर काम कर रही हैं। ताकि प्रदेश के युवाओं को शराब की लत से छुटकारा मिल सके । आज उमा भारती जी की ये मुहीम रंग लाती दिख रही है। IBC24 की खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें