Home » Madhya Pradesh » MP Teacher Salary Latest News Today: Govt May Approve Fourth Time Scale Pay Scale in Cabinet Meeting
MP Teacher Salary Latest News Today: शिक्षकों की सैलरी में होने वाली है ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान, अगली कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर
MP Teacher Salary Latest News Today: शिक्षकों की सैलरी में होने वाली है ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान, अगली कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर
Publish Date - May 29, 2025 / 11:05 AM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 11:05 AM IST
जानें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
HIGHLIGHTS
1.50 लाख शिक्षकों की सैलरी में ₹3000 से ₹7000 तक बढ़ोतरी की संभावना
चौथा समयमान वेतनमान प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के अंतिम चरण में
अन्य विभागों में पहले से लागू वेतनमान अब शिक्षकों को भी मिलेगा
भोपाल: MP Teacher Salary Latest News Today प्रदेश की मोहन यादव सरकार जल्द ही शिक्षकों को बड़ी सौगात दे सकती है। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का पूरा खाका तैयार कर सरकार के पास पेश किया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत 1.50 लाख शिक्षकों को फायदा होगा।
MP Teacher Salary Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान देने का ऐलान किया था। पूर्व सीएम की घोषणा के अनुरूप शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दी है। बता दें कि इससे पहले शिक्षकों के चौथे समयमान वेतनमान को सामान्य प्रशासन, वित्त और स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से हरी झंडी मिल गई थी। लेकिन अब मामला सिर्फ कैबिनेट की अंतिम मुहर लगने से पहले अटका हुआ है।
बता दें कि चौथा समयमान वेतनमान लागू किए जाने से शिक्षकों की सैलरी करीब 3000 रुपए से 7000 रुपए तक बड़ जाएगी। ज्ञात हो कि प्रदेश के कई विभागों में पहले ही चौथा समयमान वेतनमान लागू कर दिया गया है, जिसका लाभ विभाग के कर्मचारियों को मिल रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब से माना जा रहा है कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द ही शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी।