Today MP Weather Latest Update: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी

Today MP Weather Latest Update: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:51 PM IST

Kerala Weather Update/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजधानी भोपाल के मौसम का मिजाज बदला।
  • राजधानी भोपाल में हुई झमाझम बारिश।
  • बीते 24 घंटों में 50 से ज्यादा शहरों और कस्बों में हुई बारिश।

भोपाल। Today MP Weather Latest Update: राजधानी भोपाल में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दिनों शहर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 50 से अधिक शहरों और कस्बों में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी समेत कई अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हुई इस बरसात से मौसम को ठंडा कर दिया है।

Read More: Shubham Sahu Murder Case: इस पार्टी के नेता की सरेआम हत्या, शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, पूर्वी और उत्तरी इलाकों में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे देखते हुए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Pahalgam Attack: आतंकवाद के खात्मे के लिए एक और देश का मिला साथ, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, कहा- भारत को पूरा समर्थन

Today MP Weather Latest Update: वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी सहित कई हिस्सों में पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मौसम के बदलाव से आम नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।