IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।
देशभर में जिहाद से जुड़े नेटवर्क को लेकर बढ़ती चर्चाओं के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ आरोपी दूसरे राज्यों से आकर यहां पकड़े जा रहे हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्रदेश में सुरक्षा कमजोर है। मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की पुलिस और कानून व्यवस्था इतनी सख्त है कि जिहादी मानसिकता वाले लोग यहां वारदात कर ही नहीं पाते, इससे पहले ही पकड़े जाते हैं। उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता को सराहते हुए दावा किया कि इसी मजबूती के कारण बड़ी घटनाएं होने से पहले ही रोक ली जाती हैं।
IBC24 Janjatiya Pragya: इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने देश के स्तर पर जिहादी मानसिकता के खिलाफ कठोर कदम की वकालत की। उन्होंने कहा कि जैसे देश ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बाहरी खतरों का जवाब दिया ठीक उसी तरह देश के भीतर भी जिहादी मानसिकता पर इंटरनल स्ट्राइक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने की समय सीमा तय कर निर्णायक कार्रवाई की उसी प्रकार देश तोड़ने वाली मानसिकता और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी कड़ा प्रहार होना चाहिए। युवाओं की भूमिका पर बोलते हुए मिश्रा ने कहा कि देश और प्रदेश युवाओं से बड़ी उम्मीद रखता है। उनका मानना है कि शिक्षा, समाज और संस्कार मिलकर युवाओं की सोच को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं।